Kanpur News: वार्डो में शुरू हुआ 'पायलट प्रोजेक्ट वार्ड मित्र योजना', घर-घर पहुंचेगी सभी सरकारी योजनाएँ

जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के मकसद से पायलट प्रोजेक्ट वार्ड मित्र योजना आज से कानपुर (Kanpur) में शुरू हुई है। प्रमिला सभागार नगर निगम में वार्ड मित्र प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। भाजपा (BJP) प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी विजय बहादुर पाठक (Vijay Bahadur Pathak) ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। सांसद सत्यदेव पचौरी (MP SatyaDev Pachauri) की इस अनूठी पहल की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने कहा कि, इससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाए पहुंचेगी।
आपको बता दें, सत्यदेव पचौरी ने कहा कि, प्रत्येक वार्ड में सर्वें के जरिये शहर के हर गली, मोहल्ले और मलिन बस्तियों में जाकर यह वार्ड मित्र घऱ-घऱ तक सरकार की विकासशील और सार्वजनिक हितों की योजनाओं की जानकारी देंगे, साथ ही उनकी समस्याएं भी जानेंगे। उन्होंने बताया कि, नगर के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को भी इसके जरिये मानदेय भी प्रदान करें।